live
S M L

पेरिस में वीकेंड पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, 1 की मौत

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया है. अमेरिका में एआईटीई निगरानी समूह के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है

Updated On: May 13, 2018 10:11 AM IST

Bhasha

0
पेरिस में वीकेंड पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, 1 की मौत

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक शख्स ने 'अल्ला-हू-अकबर' का नारा लगाते हुए कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर शख्स को मार गिराया.

शनिवार को हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है.

यह हमला शहर के मुख्य ओपेरा हाउस के पास हुआ. इस व्यस्त इलाके में कई बार, रेस्तरां और थियेटर हैं. वीकेंड होने की वजह से घटना के वक्त यहां काफी भीड़ थी.

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘फ्रांस ने एक बार फिर खून की कीमत चुकाई है.’ वहीं गृह मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब ने एक ट्वीट में कहा, 'धीरज रखें , पुलिस की प्रतिक्रिया अच्छी थी जिसने हमलावर को मार गिराया.’

अभियोजकों ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि हमलावर ने 'अल्ला-हू-अकबर' कहा और फिर हमला करने लगा. उन्होंने कहा कि मामले की आतंकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि हमलावर ने 5 लोगों पर चाकू से हमला किया, जिनमें से 1 की मौत हो गई. घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर है.

पुलिस ने कहा कि हमलावर की मंशा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

इस बीच अमेरिका में एआईटीई निगरानी समूह के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

एक ‘सुरक्षा सूत्र’ ने आईएस की आधिकारी अमाक संवाद समिति को बताया, ‘पेरिस में चाकूबाजी के इस अभियान का हमलावर इस्लामिक स्टेट का एक सैनिक था और यह हमला इस्लामिक स्टेट पर हमले तेज करने के आह्वान की प्रतिक्रिया में किया गया है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi