इराकी अथॉरिटी को 38 भारतीय कामगारों की बॉडी मिली है. ये सभी भारतीय वहां निर्माण कार्य से जुड़े थे. इस्लामिक स्टेट के अधिकारियों ने इन सभी कामगारों को बंधक बना लिया था.
इराक अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, इन मजदूरों की लाशों को मोसुल के उत्तर-पश्चिम में बादुश में जलाया गया है. यही वह इलाका है, जिसपर इराकी सेना ने पिछली जुलाई पर कब्जा किया था.
इराकी अधिकारी नाजिहा अब्दुल आमिर अल-शिमारी ने कहा, ‘दएश आतंकी गुटों ने जघन्य अपराध किया है.’ अरबी में इस्लामिक स्टेट ग्रुप को दएश कहते हैं. नाजिहा का कहना है कि जो लाशें मिली हैं वो भारतीयों की हैं. उनका सम्मान करना चाहिए. लेकिन आतंकी इस्लाम के सिद्धांत का अपमान कर रहे हैं.
क्या करते थे भारतीय कामगार?
जिन भारतीयों की बॉडी मिली है उनमें से ज्यादातर उत्तर भारतीय हैं. ये सब मोसुल के नजदीक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. इसी इलाके में इस्लामिक स्टेट ने अपना कब्जा कर लिया था. कुछ के रिश्तेदारों का कहना है कि मोसुल पर कब्जा करने के पांच दिन बाद से ही मदद के लिए इराक में रहने वाले भारतीयों के फोन आने लगे थे. मोसुल पर जब इस्लामिक स्टेट का कब्जा हुआ तब 10,000 भारतीय इराक में थे.
Every Indian grieves with those who lost their loved ones in Mosul. We stand in solidarity with the bereaved families and pay our respects to the Indians killed in Mosul.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2018
The MEA and particularly my colleagues @SushmaSwaraj Ji and @Gen_VKSingh Ji left no stone unturned in trying to trace and safely bring back those we lost in Mosul.
Our Government remains fully committed towards ensuring the safety of our sisters and brothers overseas.— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2018
क्या कहना है सुषमा स्वराज का ?
संसद में मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि सर्च ऑपरेशन टीम ने बादुश के नजदीक एक टीला पाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहीं बंदियों को जलाया गया था.
इराकी अथॉरिटी ने रडार के इस्तेमाल से यह पता लगाया कि टीला के नीचे कब्रिस्तान है. स्वराज ने कहा कि इसके बाद उन लाशों को निकाला गया. भारतीय अथॉरिटी ने रिश्तेदारों का डीएनए सैंपल भेजा. स्वराज ने कहा कि ये कब्र 39 लोगों की है लेकिन अभी तक डीएनए का पूरी तरह मिलान नहीं हो पाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.