पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी शख्स ने कालिख पोत दी. शनिवार रात सियालकोट में ख्वाजा आसिफ अपनी पार्टी पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उनपर कालिख पोत दी गई.
घटना के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
आसिफ अपने गृह नगर सियालकोट में पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी बगल में खड़े लंबी दाढ़ी वाले एक बुजुर्ग शख्स ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही पोत दी.
Khawaja Asif target of ink attack at #PMLN convention https://t.co/jgn85UnweZ
— Dawn.com (@dawn_com) March 10, 2018
इस घटना के फौरन बाद विदेश मंत्री को उनके सुरक्षाकर्मी वहां से बाहर ले गए. हालांकि, चेहरा धोने के बाद आसिफ अपना भाषण पूरा करने वापस लौट आए.
ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता. ऐसा लगता है कि मेरे विरोधियों ने इसे मुझ पर स्याही फेंकने के लिए उसे पैसे दिए हैं, लेकिन मैं इसे माफ करता हूं और पुलिस से उसे छोड़ने को कहूंगा.’
आसिफ ने कहा कि इस घटना से उनकी राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं से उनके प्रति सहानुभूति बढ़ती है.’
सियालकोट पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान फैज रसूल के रूप में की है. पुलिस के एक अधिकारी ने रसूल के बयान के आधार पर बताया, ‘रसूल का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि विदेश मंत्री की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने के तथ्य को संविधान में बदलने का प्रयास किया, इसलिए उसने चेहरे पर स्याही फेंका. इससे उसकी और लाखों पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत हुई हैं.’
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं करना चाहते इसलिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रसूल को छोड़ दिया जाएगा.
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया
कफील की पत्नी डॉक्टर शबिस्तां खान ने कहा कि जेल में बंद उनके शौहर को पिछली 29 मार्च को दिल का जबरदस्त दौरा पड़ा था मगर उन्हें समुचित इलाज नहीं दिया गया