live
S M L

इंडोनेशिया विमान दुर्घटना: बचाव टीम को सभी 189 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

बचाव दल के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों के शव बरामद होने लगे हैं

Updated On: Oct 29, 2018 04:24 PM IST

FP Staff

0
इंडोनेशिया विमान दुर्घटना: बचाव टीम को सभी 189 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

सोमवार को इंडोनेशिया में क्रैश हुए यात्री विमान की तलाशी और बचाव में जुटी टीम का कहना है कि विमान पर सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई है. बचाव दल के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों के शव बरामद होने लगे हैं.

गौरतलब है कि यह विमान उड़ान के महज 13 मिनटों बाद ही दुर्घटना का शिकार हो कर समुद्र में समा गया. हालांकि बाद में लॉयन एयर के सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान की पिछली उड़ान के बाद उसकी तकनीकी मरम्मत की गई थी.

दरअसल जकार्ता से पंगकल पिनॉन्ग जा रही लॉयन एयर पैसेंजर फ्लाइट उड़ान भरने के चंद मिनटों के भीतर ही क्रैश हो गई और समु्द्र में जा गिरी. ये एक बोइंग 737 MAX 8 विमान था. इस विमान का मलवा समुद्र में जकार्ता के पास मिला है. इस विमान में दो पायलट और पांच फ्लाइट अटेंडेंट समेत कुल 189 लोग थे.

बोइंग 737-800 विमान सुबह 6 बजकर 20 मिनट पांगकल पिनांग के लिए जकार्ता से रवाना हुआ था. विमान की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइटअवेयर' पर 'फ्लाइट 610' से संबंधित सूचना इसके उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नजर आनी बंद हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi