live
S M L

नेपाल में नहीं चलेंगे 200, 500 और 2 हजार रुपए के भारतीय नोट

नेपाल के सूचना और संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बासकोटा ने कहा कि सरकार ने लोगों से 100 रुपए से अधिक कीमत का भारतीय नोट रखने से मना किया है

Updated On: Dec 14, 2018 09:19 PM IST

Bhasha

0
नेपाल में नहीं चलेंगे 200, 500 और 2 हजार रुपए के भारतीय नोट

नेपाल सरकार ने देश में 100 रुपए से ऊपर मूल्य वाले भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अब वहां 200, 500 और 2,000 रुपए के भारतीय नोट का लेनदेन में इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.

इससे वहां जाने वाले भारतीय पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. नेपाल में भारतीय नोटों को आसानी से लिया जाता है. नेपाली नागरिक भी अपनी बचत, लेनदेन और कारोबार के लिए भारतीय रुपए का बड़े पैमाने पर प्रयोग करते हैं.

नेपाल के सूचना और संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बासकोटा ने कहा कि सरकार ने लोगों से 100 रुपए से अधिक कीमत का भारतीय नोट रखने से मना किया है, क्योंकि सरकार ने उन्हें यहां कानूनी मान्यता नहीं दी है.

उन्होंने कहा, 'सरकार ने 200, 500 और 2,000 रुपए के भारतीय नोटों को रखने और उसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है. सरकार जल्द इस मामले में एक आधिकारिक नोटिस देगी.'

इस फैसले से भारत में काम करने वाले नेपाली श्रमिकों और नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों को भारी दिक्कत होगी. भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है और उसे अधिकतर उपभोक्ता सामान की आपूर्ति करते हैं.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 1,000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था और उसके बाद 2,000, 500 और 200 रुपए के नए नोट छापकर प्रचलन में जारी कर दिए. नोटबंदी से नेपाल और भूटान भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुए थे क्योंकि वहां भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल आम है.

ये भी पढ़ें: राफेल डील पर मोदी सरकार को SC की क्लीन-चिट, जनता की अदालत में क्या मुंह लेकर जाएगी कांग्रेस?

ये भी पढ़ें: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी के लिए संजीवनी दे दी है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi