भारतीय नौसेना ने मालदीव के एक पोत का पता लगाया है, जो तीन दिन पहले मालदीव के एक द्वीप से दूसरे द्वीप की ओर जाते समय लापता हो गया था. इस पोत में चालक दल के 6 लोग सवार थे.
नौसेना के ड्रोनियर विमान ने शनिवार शाम माले से 120 नॉटिकल मील दूर मौजूद मारिया 3 नामक पोत की स्थिति का पता लगाया. इसके बाद आईएनएस किर्च ने इस पोत तक पहुंचकर जरूरी मदद उपलब्ध करवाई.
नौसेना ने इस लापता पोत की खोज और बचाव अभियान के लिए शनिवार को आईएनएस किर्च और ड्रोनियर विमान को भेजा था.
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने कहा, 'पोत का अगला रैंप नष्ट हो गया है, इस वजह से वो तैर नहीं पा रहा था. आईएनएस किर्च ने चालक दल के सभी सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.' तीन दिन पहले लापता हुआ ये पोत मालदीव के द्वीप के थुलूसधू से एल गैन जा रहा था. मालदीव में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने लापता पोत का पता लगाने में किए गए तालमेल और सहयोग के लिए भारतीय नौसेना के चालक दल और मालदीव्स नेशनल डिफेंस फोर्स की सराहना की.
उन्होंने कहा, 'बेहद चुनौतीपूर्ण मौसम में खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम देने में भारतीय नौसेना के अधिकारियों द्वारा अपनाए गए पेशेवर रुख, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर मुझे गर्व है.'
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने भी भारतीय राजदूत से बात की. एमएनडीएफ मालदीव की सुरक्षा एवं संप्रभुता की सुरक्षा करने वाला सुरक्षा संगठन है.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था