प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कज़ाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मलेन को संबोधित करते हुए आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन और मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन बताया.
Aatankwad manav adhikaron aur manav mulyon pe sabse bade ulanghankariyon mein se ek hai: PM Modi in Astana,Kazakhstan pic.twitter.com/vLDZDmPi4b
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
आतंकवाद को रोकने को होना होगा एकजुट
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को मिल कर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कट्टरपंथ का प्रसार, आतंकियों की भर्ती, ट्रेनिंग और फंडिंग को नहीं रोका जाता.
अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज़ शरीफ़ की मौजूदगी में दिया गया उनका यह बयान पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पर कठोर संदेश देना माना जा रहा है.
इस सम्मलेन में भारत और पकिस्तान को एससीओ की स्थायी सदस्यता दी गई.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एससीओ के जरिये बिना किसी देश की संप्रभुता को ठेस पहुंचाए आपस में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाना चाहिए.
I congratulate India on joining The Shanghai Cooperation Organization: Pakistan PM Nawaz Sharif pic.twitter.com/LMbXg31i28
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
शरीफ़ ने भारत को दी एससीओ का सदस्य बनने पर बधाई
इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत को एससीओ का सदस्य बनने पर मुबारकबाद दी. उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको मिल कर भावी पीढ़ी के लिए झगड़े और तनाव की जगह एक शांतिपूर्ण संसार का निर्माण करना चाहिए.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक नवाज़ शरीफ़ ने कहा 'हमे एक दूसरे को रोकने और घेरने की बजाय तरक्की के संयुक्त प्रयास करने चाहिए. एससीओ इसके लिए एक बेहतरीन माध्यम है. इसके जरिये आतंकवाद, हथियारों की अंधी दौड़ और गरीबी से निपटने में मदद मिलेगी.'
'ओआरओबी से पाकिस्तान को फायदा'
शरीफ़ ने 'वन बेल्ट वन रोड' (ओआरओबी) की तारीफ भी की और कहा कि इससे पाकिस्तान ही नहीं एससीओ के सभी देशों को फायदा होगा. गौरतलब है कि भारत ओआरओबी पर अपनी शंकाएं जता चुका है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर एससीओ की स्थायी सदस्यता के लिए चीन के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. मोदी ने कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने गुरुवार रात अस्ताना में एक स्वागत समारोह में एक-दूसरे का अभिवादन किया था हालांकि उनकी कोई आधिकारिक मुलाकत नहीं हुई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.