29 अक्टूबर को इंडोनेशिया में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त विमान के भारतीय पायलट भव्य सुनेजा के शव की इंडोनेशियाई अधिकारियों ने शिनाख्त कर ली है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर सुनेजा के शव की शिनाख्त होने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कैप्टन भव्य सुनेजा के शव की शिनाख्त होने की पुष्टि की है. जकार्ता में भारतीय राजदूत की मौजूदगी में आज परिवार को उनका शव सौंपा जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके साथ हैं.’
Indonesian authorities have confirmed identification of the body of Capt.Bhavya Suneja. The remains will be handed over to the family in the presence of @IndianEmbJkt today. My heartfelt condolences to the bereaved family.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 24, 2018
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में जकार्ता के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लायन एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों समेत 188 लोग सवार थे.
दिल्ली के रहने वाले थे भव्य:
इंडिया टीवी के अनुसार कैप्टन सुनेजा (31) दिल्ली के रहने वाले थे और इस एयरलाइन्स से 2011 से जुड़े थे. मूल रूप से नई दिल्ली के सुनेजा अब जकार्ता के निवासी थे. उन्होंने मयूर विहार में अहलॉक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी. इससे पहले, वह तीन महीने के लिए अमीरात के साथ एक ट्रेनी पायलट के रुप में जुड़े थे. उन्हें 2009 में बेल एयर इंटरनेशनल से पायलट लाइसेंस प्राप्त किया था. लायनएयर ने एक बयान में कहा था कि सुनेजा को 6,000 से अधिक घंटों के उड़ान का अनुभव था. और उनके इंडोनेशियाई सह-पायलट हार्विनो को 5000 घंटे से ज्यादा का अनुभव था.
लायन एयर क्रैश 1997 के बाद से इंडोनेशिया की सबसे खराब एयरलाइन आपदा है. 1997 में मेदान के पास गरुड़ फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 234 लोग मारे गए थे. दिसंबर 2014 में, सुराबाया से सिंगापुर जाने वाली एयरएशिया फ्लाइट समुद्र में गिर गई थी जिसमें विमान में सवार सभी 162 लोगों की मौत हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.