पाकिस्तान की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर भारत ने बुधवार को साफ किया कि उसने पाकिस्तानी मरीजों के चिकित्सा वीजा पर रोक नहीं लगाई है. हालांकि ऐसे आवेदनों को उच्च स्तर पर जांचने के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा.
सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सोशल मीडिया और मेल के जरिए ढेरों पाकिस्तानी मरीज मेडिकल वीजा के लिए निवेदन करने लगे हैं.
हजारों पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा मुहैया कराए
बागले ने साफ किया कि भारत ने मेडिकल वीजा देने पर कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि बीते कई साल में हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा मुहैया कराए गए. अब ऐसा हो रहा है कि सीधे विदेश मंत्री को इस तरह के वीजा के लिए अनुरोध आने लगे हैं.
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विदेशों में रह रहे भारतीयों की समस्याएं सुनती रहती हैं.
बागले ने कहा कि उन्हें ई-मेल और सोशल मीडिया पर इस तरह के निवेदन मिलते रहते हैं. उनकी विश्वसनीयता जांचने के लिए हमने सुझाव दिया कि निवेदन करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री या विदेश मामलों के सलाहकार का सिफारिशी पत्र पेश करें.
शनिवार को पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट की थी कि मेडिकल वीजा पर रोक लगने से हजारों पाकिस्तानी मरीजों के दिल्ली, चेन्नई और दूसरे भारतीय शहरोंं में कलेजा और दिल संबंधी बीमारियों के इलाज पर असर पड़ा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को बुलाकर इस मामले में चिंता ज़ाहिर की है. हालांकि भारत की तरफ से ऐसे किसी मुलाकात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.