चीन ने सोमवार को एक बार फिर भारत को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. डोकलाम पर जारी तनाव के बीच चीन की सेना ने साफ कहा है कि भारत किसी तरह के भ्रम में न रहे. चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू चिऐन ने कहा है कि पहाड़ को हिलाना मुमकिन है. लेकिन चीन की सेना को हिलाना नामुमकिन है.
Strongly call on India to immediately withdraw frontier defence personnel from across border: Wu Qian, Chinese Defence Ministry Spox #Doklam pic.twitter.com/LuW6pUNvVD
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
उन्होंने कहा, चीन की सेना का 90 साल का इतिहास हमारी सेना की क्षमता को दर्शाता है. भारत को डोकलाम से पीछे हट जाना चाहिए. अगर भारत ऐसा नहीं करता है, तो चीन डोकलाम पर सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा. चीनी सेना के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे. पूरे इलाके की शांति बॉर्डर की शांति पर निर्भर करती है.
It's our pre-condition & basis for solving situation.Peace of entire region depends on peace of border region: China's Defence Ministry Spox pic.twitter.com/VizLQiM1AJ
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
इससे पहले डोकलाम पर जारी तनाव को लेकर अब तक चीनी मीडिया युद्ध की धमकी देता आ रहा था. वहीं अब उसकी सेना द्वारा इस तरह का बयान सामने आने से तनातनी और बढ़ने की आशंका है. भारत ने गुरुवार को चीन से कहा कि अगर वह चाहता है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को हटा ले, तो चीन को भी अपने सैनिकों को भूटान-चीन सीमा से हटाना होगा. करीब महीने भर से चल रहे गतिरोध पर पहली बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विस्तार से देश का पक्ष रखा है.
उन्होंने चीन पर एकतरफा भूटान से लगी सीमा पर यथास्थिति बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्यसभा में कहा, 'इसी वजह से भारत-चीन सीमा पार गतिरोध बढ़ा है.' सुषमा ने कहा कि चीन कह रहा है कि भारत को बातचीत शुरू करने के लिए डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए, जबकि हम कह रहे हैं कि यदि संवाद होना है तो दोनों को अपने सैनिकों को हटाना चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.