भारत ने बांग्लादेश के नागरिकों के लिए वीजा पाबंदियों में ढील देने के लिए पड़ोसी देश के साथ संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
बांग्लादेश यात्रा पर आए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके समकक्ष असदुज्जमान खान की मौजूदगी में ढाका में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ. सिंह तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश आए हैं.
डेली स्टार की खबर के अनुसार संशोधित यात्रा समझौते (आरटीए)-2018 के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और बुजुर्ग बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से पांच साल का मल्टीपल वीजा मिलेगा.
सिंह और खान ने भारत और बांग्लादेश के बीच छठी गृह मंत्री स्तरीय वार्ता भी की. सिंह ने ढाकेश्वरी मंदिर में दर्शन किए.
उन्होंने बंगबंधु संग्रहालय का दौरा भी किया और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘उस जगह को देखकर बहुत ही प्रभावित हुआ जहां उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों ने शहादत दी. बांग्लादेश और दक्षिण एशिया के प्रति उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.