प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत अफ्रीका के साथ अपने सहयोग और आपसी क्षमता को मजबूत बनाएगा. युगांडा की संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत के संबंध 10 सिद्धांतों से निर्देशित होते रहेंगे.
मोदी ने कहा कि भारत को अफ्रीका का सहयोगी होने पर गर्व है और इस मामले में युगांडा अफ्रीकी महाद्वीप में विशेष महत्व रखता है. पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री युगांडा की संसद को संबोधित कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की प्राथमिकताओं में अफ्रीका शीर्ष पर रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘हम अफ्रीका के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. जैसा कि हमने प्रदर्शित किया है, यह निरंतर और नियमित रहेगा.
At the sacred site in Jinja,where a statue of Gandhi ji stands, we'll build a Gandhi Heritage Centre. As we approach 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi,there can be no better homage than a Centre to remind us of Africa’s role in shaping his mission:PM Narendra Modi #Uganda pic.twitter.com/t0gyOjtknN
— ANI (@ANI) July 25, 2018
मोदी ने कहा कि भारत युगांडा के जिंजा में उस पवित्र स्थल पर ‘गांधी विरासत केंद्र’ का निर्माण करेगा, जहां फिलहाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है. उन्होंने कहा, ‘युगांडा और भारत को एक साथ जोड़ने वाले विभिन्न धागों में एक धागा दोनों देशों की जनता है.’
Our partnership currently includes implementation of 180 Lines of Credit worth about US$ 11 billion in over 40 African countries. In last Africa-India Forum Summit, we had committed a concessional Line of Credit of US$ 10 billion & US$ 600 million in grant assistance: PM Modi pic.twitter.com/KuuVtZV0Zq
— ANI (@ANI) July 25, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी साझेदारी में अभी 40 से ज्यादा अफ्रीकी देशों में तकरीबन 11 अरब डॉलर की 180 ऋण सुविधाओं को लागू करना शामिल है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.