live
S M L

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफ्रीका के साथ सहयोग मजबूत करेगा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत अफ्रीका के साथ अपने सहयोग और आपसी क्षमता को मजबूत बनाएगा

Updated On: Jul 25, 2018 03:53 PM IST

Bhasha

0
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफ्रीका के साथ सहयोग मजबूत करेगा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत अफ्रीका के साथ अपने सहयोग और आपसी क्षमता को मजबूत बनाएगा. युगांडा की संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत के संबंध 10 सिद्धांतों से निर्देशित होते रहेंगे.

मोदी ने कहा कि भारत को अफ्रीका का सहयोगी होने पर गर्व है और इस मामले में युगांडा अफ्रीकी महाद्वीप में विशेष महत्व रखता है. पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री युगांडा की संसद को संबोधित कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की प्राथमिकताओं में अफ्रीका शीर्ष पर रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘हम अफ्रीका के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. जैसा कि हमने प्रदर्शित किया है, यह निरंतर और नियमित रहेगा.

मोदी ने कहा कि भारत युगांडा के जिंजा में उस पवित्र स्थल पर ‘गांधी विरासत केंद्र’ का निर्माण करेगा, जहां फिलहाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है. उन्होंने कहा, ‘युगांडा और भारत को एक साथ जोड़ने वाले विभिन्न धागों में एक धागा दोनों देशों की जनता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी साझेदारी में अभी 40 से ज्यादा अफ्रीकी देशों में तकरीबन 11 अरब डॉलर की 180 ऋण सुविधाओं को लागू करना शामिल है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi