पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान मसले पर बयान दिया है. उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की शांति अपीलों पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. एनडीटीवी के मुताबिक इमरान ने कहा कि अगर दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध होता है तो यह दोनों ही देशों के लिए सुसाइड होगी.
तुर्की की न्यूज एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड को दिए इंटरव्यू में खान ने भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों के बीच शीत युद्ध भी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह हित की बात नहीं है.
इमरान ने कहा कि दोनों ही परमाणु संपन्न देशों को युद्ध या शीत युद्ध के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास केवल एक रास्ता है और वह है द्विपक्षीय बातचीत. दोनों ही देशों के लिए युद्ध करना सुसाइड करने के बराबर है.
इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि भारत उनकी शांति की अपीलों का कोई जवाब नहीं देता. वहीं भारत बार-बार कहता है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती.
इमरान ने कहा कि भारत को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था और इसके बदले हम दो कदम आगे बढ़ने को तैयार थे लेकिन भारत ने पाकिस्तान का ऑफर कई बार ठुकराया. इमरान खान ने यह भी कहा कि भारत कभी भी कश्मीरी लोगों के अधिकारों को दबाने में सक्षम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर विवादित बयान: कांग्रेस में वापसी के साथ ही BJP के 'काम' पर लग गए मणिशंकर अय्यर
ये भी पढ़ें: मायावती ने गरीब सवर्णों के आरक्षण का किया समर्थन लेकिन फैसले को बताया 'चुनावी स्टंट'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.