पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट का ऐलान कर दिया है जिसमें 21 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें से ज्यादातर लोग वे हैं जो पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ की सरकार में प्रमुख पदों पर रहे थे.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि घोषित किए गए 21 नामों में से 16 के पास मंत्री पद होगा जबकि पांच अन्य प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे. चौधरी के ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई सूची के मुताबिक शाह महमूद कुरैशी को विदेश मंत्री, परवेज खट्टक को रक्षा मंत्री और असद उमर को वित्त मंत्री बनाया गया है.
पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार के दौरान 2008 से 2011 तक विदेश मंत्री रहे थे.
असद उमर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद उमर के बेटे हैं जो भारत के साथ 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना का हिस्सा रहे थे. वहीं खट्टक 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं. नई कैबिनेट के मंत्री सोमवार को राष्ट्रपति आवास में शपथ लेगा.
‘द न्यूज’ की खबर के मुताबिक खान की कैबिनेट में शामिल कम से कम 12 सदस्य जनरल (रिटायर्ड) मुशर्रफ के शासन के दौरान भी प्रमुख पद संभाल चुके हैं. खबर में बताया गया कि नई कैबिनेट में मुशर्रफ के पूर्व प्रवक्ता, उनके अटॉर्नी और कोर टीम के कई सदस्य शामिल हैं.
रावलपिंडी के शेख राशिद को रेल मंत्री नियुक्त किया गया है. मुशर्रफ शासन काल के दौरान भी उनके पास यही मंत्रालय था. तीन महिलाएं शिरीन मजारी, जुबैदा जलाल और फहमीदा मिर्जा भी कैबिनेट का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक संघीय कैबिनेट में नेशनल एसेंबली और सीनेट की कुल संख्या के 11 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री नहीं होने चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.