live
S M L

उम्मीद है कि हार्वे वेन्स्टेन पर मुकदमा चलेगा: जूलियन मूर

मूर ने कहा कि वेन्सटेन ने जो किया, वो आपराधिक व्यवहार है. अब हमें ये सोचना चाहिए कि अब हमें क्या करना चाहिए?

Updated On: Oct 26, 2017 03:07 PM IST

Bhasha

0
उम्मीद है कि हार्वे वेन्स्टेन पर मुकदमा चलेगा: जूलियन मूर

यौन शोषण के आरोप झेल रहे हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन पर एक बार फिर हमला बोला गया है. एक्ट्रेस जूलियन मूर ने उम्मीद जताई है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे वेन्स्टेन को ‘मुकदमों’ का सामना करना होगा.

वेन्स्टेन पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है. मूर ने कहा कि वेन्सटेन ने जो किया, वो आपराधिक व्यवहार है. अब हमें ये सोचना चाहिए कि अब हमें क्या करना चाहिए? हमें लोगों को सपोर्ट देना होगा, ताकि वो आगे आएं और ऐसे मामलों में चुप्पी तोड़ें.

56 साल की एक्ट्रेस मूर ने वेनेस्टेन के साथ हुई कथित दुर्भाग्यपूर्ण मुलाकात का हाल में जिक्र करते हुए कहा था कि वेन्स्टेन ने उनसे दो बार ‘संपर्क’ भी किया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.

मूर ने ‘एनबीसी’ को बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि इन चीजों के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा और इनमें से कुछ आरोप सही भी साबित होंगे.’ इससे पहले वेन्स्टेन के साथ काम कर चुकीं ‘स्टील एलिस’ की अभिनेत्री ने कहा था कि उन्होंने कभी भी वेन्स्टेन के साथ अकेले में समय नहीं बिताया.

इसके पहले हार्वे पर कई बड़ी अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हार्वे को हॉलीवुड से बायकॉट किया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi