live
S M L

हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान की मूर्ति पर छिड़का काला पेंट

अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई. भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है.

Updated On: Jan 31, 2019 04:04 PM IST

Bhasha

0
हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान की मूर्ति पर छिड़का काला पेंट

अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिंदू मंदिर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई. भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है.

लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, अभी तक मामले में किसी पर कोई संदेह नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है. स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए. कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं.

केंटुकी के लुइसविले में रहने वाला भारतीय-अमेरिका समुदाय इस घटना से सकते में है. अधिकारी मामले को घृणा अपराध मानकर इसकी जांच कर रहे हैं. घटना की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने शहर के लोगों से ऐसे घृणा अपराधों के खिलाफ खड़े होने की अपील की. वहीं मौका मुआयना करने के बाद फिशर ने कहा कि जब भी हम घृणा या कट्टरपंथ देखेंगे, उसके खिलाफ खड़े होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi