ब्रिटेन में 13 साल की एक लड़की को यौन शोषण का शिकार बनाने वाले व्यक्ति से बचाने वाले सिख टैक्सी चालक को लोग नायक बता रहे हैं.
‘मेट्रो.को.यूके’ की खबर के अनुसार इस साल 20 फरवरी को सतबीर अरोड़ा की टैक्सी में ये लड़की बैठी थी. लड़की ने ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर से ग्लूसेस्टर ट्रेन स्टेशन जाने के लिए टैक्सी बुक की थी. वो स्कूल की ड्रेस में थी.
24 साल का सैम हेविंग्स नाबालिग लड़की के टैक्सी से उतरने पर अपहरण करने के लिए घात लगाकर बैठा था. वो ऑनलाइन साइटों पर एक पीड़िता के अपहरण, उसे नशीला पदार्थ खिलाने और बलात्कार करने के तरीकों पर चर्चा कर चुका था. लड़की उस व्यक्ति से मिलने जा रही थी.
लड़की को टैक्सी चालक के साथ देखकर अपराधी वहां नहीं पहुंचा. जब लड़की से मिलने कोई नहीं आया तो टैक्सी चालक ने उससे पूछा. लड़की ने उसे अधिक जानकारी नहीं दी.
लड़की के मां बाप को नहीं पता था कि वो कहां है. चालक ने ये बात पता चलने पर पुलिस को जानकारी दी और लड़की को एक अपराधी का शिकार होने से बचा लिया. बाद में अरोड़ा को लड़की को बचाने के लिए सम्मानित किया गया.
फोटो साभारः मेट्रो.को.यूके
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था