अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस 'जघन्य' घृणा अपराध की जांच कर रही है.
कैलिफोर्निया के समाचार पत्र 'द सैक्रोमेंटो बी' ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह की है और कैलिफोर्निया के ही केयेस और फुटे रोड चौराहे पर घटित हुई है.
स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की घृणा अपराध के तौर पर जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, 'सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह घृणित अपराध है.'
शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीड़ित स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की.
पिछले कुछ वर्षों में कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ गए हैं. इसके बावजूद कि इस राज्य में सिखों की सबसे बड़ी आबादी रहती है.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा