इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. इसके बावजूद भारत वहां अपने कर्मचारियों की संख्या में कोई कमी नहीं कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान को एक और नोट जारी किया है जिसमें इस्लामाबाद में द्वितीय सचिव के आवास पर पावर कट-ऑफ के बारे में कहा गया है. उनके निवास पर चार घंटे, सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक के लिए क्रिसमस पर बिजली की कटौती की गई. इससे उनके बच्चों समेत परिवार के सभी सदस्यों को बहुत परेशानी हुई थी. इससे पहले 21 दिसंबर को नोट जारी किया गया था.
सूत्रों ने बीते गुरुवार को बताया कि लगातार अनुरोध के बावजूद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग की नई रिहायशी इमारत को गैस कनेक्शन मुहैया नहीं कराया है. राजनयिकों को विभिन्न स्तरों पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 10 साल से इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग की इमारत और परियोजनाओं को बाधित किया जा रहा है. हमें लोगों को उच्चायोग की इमारत में शिफ्ट करना पड़ा है जहां गैस आपूर्ति नहीं है.
सूत्रों ने बताया कि नई इमारत का फर्नीचर सीमा पर ही रोक लिया गया है और वहां कोई टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस साल की शुरुआत में भी भारतीय अधिकारियों के उत्पीड़न को याद करते हुए उन्होंने संकेत दिए कि भारत ने जैसे को तैसे वाली कार्रवाई की, जिसके बाद पाक ने तुरंत कदम खींच लिए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.