146 साल से चल रहे एक सर्कस को आखिरकार बंद कर दिया गया. तमाम मुश्किलों के बावजूद वो सर्कस 146 साल तक चलता रहा, लेकिन अब स्मार्टफोन की दुनिया में उसके लिए दर्शक जुटाने मुश्किल हो गए थे.
उसे धरती का सबसे महान शो कहा जाता था, यही वजह है कि जब उस सर्कस का आखिरी शो हुआ तो विदाई देने के लिए दर्शकों का तांता लग गया.
146 साल से ये सर्कस घूम-घूमकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपना शो कर रहा था, लेकिन 21 मई 2017 को अपना आखिरी शो दिखाने के बाद ये हमेशा के लिए बंद हो गया.
'द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ'
दुनिया के सबसे पुराने सर्कसों में शुमार रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बर्नम एंड बेली सर्कस को 'द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ' के तौर जाना जाता है, यानी धरती का सबसे महान शो और इसे ये खिताब यूं ही नहीं मिल गया.
दरअसल बीते 146 साल में इस सर्कस ने मनोरंजन की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है. इस सर्कस की स्थापना 1871 में पांच भाइयों ने मिलकर की थी, जिन्हें रिंगलिंग ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है.
रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बर्नम एंड बेली सर्कस
अमेरिका के विस्कोंसिन में शुरू हुआ ये सर्कस उस वक्त मनोरंजन का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका था, फिर 1919 में रिंगलिंग ब्रदर्स ने बर्नम एंड बेली सर्कस को खरीद लिया और फिर सर्कस का पूरा नाम हुआ 'रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बर्नम एंड बेली सर्कस.'
उस वक्त से अब तक दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है, लेकिन तमाम बदलावों और अड़चनों के बावजूद ये सर्कस चलता रहा, मगर अब ये सफर थम चुका है.
दर्शकों का तांता
इस साल की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया गया था कि मई में रिंगलिंग ब्रदर्स सर्कस का आखिरी शो होगा, लेकिन 21 मई को जब न्यूयॉर्क के यूनियनडेल में इसका आखिरी शो शुरू हुआ तो सर्कस दर्शकों से खचाखच भर गया. 146 साल पुरानी परंपरा को अंतिम विदाई देने के लिए दर्शकों का तांता लग गया.
यहां आने वालों में दर्शकों में कई ऐसे थे, जो बचपन में माता-पिता के साथ सर्कस देखने आए थे. अब वो अपने बच्चों के साथ इस महान शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे. वो आखिरी बार अपने परिवार के साथ एक साथ बैठकर उस रोमांच का लुत्फ उठाना चाहते थे, जो अब सिर्फ किस्से-कहानियों में सुनाई देगा.
हर किसी की जुबान पर बस एक ही लफ्ज था
सर्कस की टीम ने अपने आखिरी शो को सबसे यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. बच्चे खिलखिला रहे थे, तो बड़े भी अपनी मुस्कान रोक नहीं पा रहे थे.
तालियों की गड़गड़ाहट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी और जब ये शो अपने अंतिम चरण में पहुंचा तो सर्कस के कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों की आंखें भी नम हो चुकी थीं. लोगों ने खड़े होकर इस सर्कस के लिए तालियां बजाईं. इस भावुक लम्हे में हर किसी की जुबान पर बस एक ही लफ्ज था...शुक्रिया
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है