गूगल ने गुरुवार को एक रिपोर्ट पेश कर ये जानकारी दी कि कंपनी ने पिछले दो सालों में यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 लोगों को नौकरी से निकाला है. कंपनी ने ये आंकड़े तब दिए हैं, जब कंपनी पर आरोप लगे हैं कि इसने अपने सीनियर एक्जीक्यूटिव एंडी रूबिन पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें कंपनी से निकालने के बाद 9 करोड़ एग्जिट पैकेज में दिए थे. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने यौन उत्पीड़न के दूसरे आरोपों को भी छिपाने के लिए कई तरीके अपनाए हैं.
गूगल की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन 48 लोगों को नौकरी से निकाला गया है, इनमें 13 सीनियर मैनेजर भी शामिल हैं. गूगल ने अनुचित व्यवहार पर 'कड़े रुख' का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की.
अमेरिका की इस टेक जायंट ने अपने सीईओ सुंदर पिचई की ओर से यह बयान जारी किया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर पर मीडिया ने गूगल से प्रतिक्रिया मांगी जिसपर कंपनी ने पिचई की ओर से कर्मचारियों को एक ई-मेल जारी किया कि पिछले दो सालों में 13 सीनियर मैनेजरों और उससे ऊपर के पद के लोगों समेत 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है और उनमें से किसी को भी 'कोई एग्जिट पैकेज' नहीं दिया गया.
पिचई ने कहा, 'हाल के सालों में हमने कई बदलाव किए हैं जिनमें आधिकारिक पदों पर आसीन लोगों के अनुचित व्यवहार को लेकर सख्त रवैया अपनाना भी शामिल है.' उन्होंने कहा कि रूबिन और अन्य पर दी गई खबर 'भ्रामक थी’. हालांकि उन्होंने लेख के दावों का सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया.
पिचई ने कहा, 'हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार की हर शिकायत की समीक्षा करते हैं, हम जांच करते हैं और हम कार्रवाई करते हैं.'
रूबिन के प्रवक्ता सैम सिंगर ने रूबिन के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्होंने एक अपनी कंपनी प्लेग्राउंड के लॉन्च के चलते अपनी इच्छा से गूगल छोड़ा है. रूबिन ने गूगल छोड़ने के छह महीने के बाद ही अपनी नई कंपनी लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने उनको निकालने के बाद भी उनकी इस कंपनी में निवेश किया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.