हिंग्लिश पाठ्यक्रम की पिछले साल शुरुआत करने वाला ब्रिटेन का एक कॉलेज इस साल से बड़े पैमाने पर इस पाठ्यक्रम में छात्रों को दाखिला देने की योजना बना रहा है. कॉलेज का यह फैसला छात्रों के इस भाषा को सीखने के आकर्षण को देखते हुए किया गया है. यह भाषा अंग्रेजी और हिंदी का मिलाजुला रूप है.
पोर्टमाउथ कॉलेज ने बताया कि यह पाठ्यक्रम छात्रों में लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि वह भारतीय कंपनियों से जुड़ने की इच्छा रखते हैं और इस पाठ्यक्रम के जरिए हासिल की गई हिंदी की जानकारी से उन्हें अच्छी शुरुआत मिल सकती है.
कॉलेज में ई6 प्रोग्राम के प्रमुख ने कहा, 'हिंग्लिश पाठ्यक्रम पिछले ही सप्ताह समाप्त हुआ है और अभी से अगले साल के पाठ्यक्रम के बारे में छात्र और व्यस्क लोग पूछताछ करने लगे हैं.'
इसके अलावा भारत से भी ब्रिटेन जाकर पढ़ने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन का कोई कॉलेज हिंग्लिश भाषा में पढ़ाई करवाएगा.
पोर्ट्समाउथ कॉलेज की ओर से प्रोफेसर विराज शाह ने कहा, हम यहां स्टूडेंट को हिंग्लिश सिखाने के लिए हिंदी फिल्में भी दिखा रहे हैं, यहां फिल्मों के टाइटल जैसे EK THA TIGER, फिल्मों की स्क्रिप्ट और सबटाइटल का भी सहारा लिया जा रहा है।
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था
20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है