लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अभिनेत्री लीना हेडी भी निर्माता हार्वे वाइनस्टीन के हाथों यौन शोषण का शिकार हुई थीं. उन्होंने ट्विटर पर यह खुलासा किया है.
44 साल की अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा कि वाइनस्टीन ने उनके करियर के शुरूआती दिनों में उनका भी यौन शोषण किया था.
लीना ने कहा कि वह निर्माता से पहली बार अपनी फिल्म ‘द ब्रदर्स ग्रिम’ के प्रीमियर के मौके पर वेनिस फिल्मोत्सव में मिली थीं जहां वाइनस्टीन ने उनसे साथ टहलने को कहा था.
— lena headey (@IAMLenaHeadey) October 17, 2017
अभिनेत्री ने कहा कि वाइनस्टीन ने इसके बाद कुछ ऐसी टिप्पणी की जिससे उनकी बदनीयत का पता चला और ‘मैंने हंसकर इसे टालने की कोशिश की, मैं सच में हैरान थी, मुझे लगा कि उन्होंने कोई मजाक किया होगा और फिर मैंने कहा- अरे यह अपने पिता को किस करने जैसा होगा? चलिए चलकर जाम छलकाते हैं, दूसरे लोगों के पास लौटते हैं. इसके बाद मैं मीरामैक्स (वाइनस्टीन की प्रोडक्शन कंपनी) की किसी फिल्म में नजर नहीं आई.’
लीना ने कहा कि इसके बाद कई सालों के बाद वाइनस्टीन से लॉस एंजिलिस में मिलीं और निर्माता ने उनसे पटकथा सौंपने के बहाने अपने कमरे में चलने को कहा.
— lena headey (@IAMLenaHeadey) October 17, 2017
उन्होंने कहा, ‘हम लिफ्ट की तरफ गए और मेरा ध्यान दूसरी ओर जाने लगा, मैं पूरी तरह सतर्क हो गई, लिफ्ट ऊपर जा रही थी और मैंने हार्वी से कहा ‘मेरी काम के अलावा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं है, कृपया यह न सोचें कि मैं किसी और वजह से आपके साथ यहां आई हूं, ऐसा कुछ नहीं होने वाला.’
— lena headey (@IAMLenaHeadey) October 17, 2017
इसके बाद वाइनस्टीन ने गुस्से में उन्हें होटल के बाहर तक छोड़ा और कहा कि वह इस बारे में किसी को ना बताएं.
— lena headey (@IAMLenaHeadey) October 17, 2017
लीना ने लिखा, ‘मैं खुद को एकदम कमजोर महसूस कर रही थी. मैं कार में बैठी और रोने लगी.’ दर्जनों महिलाओं ने हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन पर यौन शोषण का और कुछ ने बलात्कार का आरोप लगाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.