कहावत है कि एक तस्वीर हजार शब्दों पर भारी पड़ती है. कनाडा में हुई G-7 समिट के दौरान इसका ही एक नजारा दिखा. यहां खींची गई तस्वीरों में से एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई इस फोटो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए.
इस तस्वीर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एंजेला मर्केल टेबल के सहारे झुककर उनसे कुछ बात कर रही हैं. टेबल पर उनके बगल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों खड़े हैं. जबकि मर्केल के एक किनारे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हाथ बांधे हुए खड़े हैं. इस फोटो में सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही बैठे हुए हैं.
Out of a hundred photos that were taken during the Group of Seven (G7) summit in Canada, this particular picture of German Chancellor Angela Merkel stood out after it was surfaced on social media
Read @ANI Story | https://t.co/qr7U1zCAn1 pic.twitter.com/WVPxx0Lo6Z— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2018
मर्केल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'कनाडा में G-7 का दूसरा दिन, 2 काम के दिनों के बीच अचानक हुई मीटिंग.' हालांकि यह पता नहीं चल सका कि ट्रंप और मर्केल के बीच इस दौरान क्या बातचीत हुई. लेकिन इस फोटो ने इंटरनेट पर काफी लोगों का अपनी तरफ ध्यान खींचा.
सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैडम मर्केल एक टीचर की तरह ट्रंप को पाठ पढ़ा रही हैं. मैडम एंजेला उन्हें दिखा दीजिए कि कौन बॉस है.
.@POTUS meets with world leaders and negotiates on Trade, Iran, and National Security. #G72018 #BTS pic.twitter.com/OobyyDswNP
— Sarah Sanders (@PressSec) June 9, 2018
अमेरिकी पत्रकार डैन रादर ने लिखा, 'यह एक ऐसी तस्वीर है जो तमाम जटिल मानवीय पहलुओं को उजागर करती है.'
G-7 मीटिंग के पहले दिन ट्रंप ने विचार दिया कि G-7 देशों और अमेरिका के बीच सभी तरह के टैरिफ बैरियर को खत्म कर देना चाहिए. लेकिन ट्रंप इस बैठक में दूसरे दिन के लिए शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें 12 जून को सिंगापुर में होने वाली नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग से मुलाकात की तैयारी करनी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.