भारतीय बैंकों का पैसा लेकर फरार भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की अदालत आज यानी बुधवार को फिर सुनवाई करेगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट भारत के मुंबई के आर्थर रोड जेल के सौंपे गए वीडियो फुटेज को भी देखेगा.
इस वीडियो फुटेज को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. समझा जा रहा है कि यह इस मामले (विजय माल्या के प्रत्यर्पण) में अंतिम सुनवाई के तौर पर होगी.
#VijayMallya to appear before #London court today for hearing in his high-profile extradition case.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 12, 2018
ब्रिटेन की अदालत यदि भारत की मांग को मानते हुए विजय माल्या के प्रत्यर्पण की इजाजत दे देती है तो उसे आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. इससे पहले माल्या ने भारत में जेलों की खराब हालत का हवाला देते हुए कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसे भारत प्रत्यर्पण नहीं किया जाए.
माल्या के वकीलों के तर्क दिए जाने पर ब्रिटेन की अदालत ने सीबीआई अधिकारियों को कहा था कि वो ऐसे फोटो और वीडियो पेश करें जो साबित करे कि भारतीय जेलों की हालत ठीक है. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सीबीआई ने पिछले महीने आर्थर रोड जेल के बैरक संख्या 12 के फोटो और 8 मिनट का वीडियो कोर्ट में पेश किया था. ऐसा करने के पीछे माल्या के दावे को झूठा साबित करना था.
सीबीआई के अनुसार यह कदम विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराध करने वालों को जवाब है जो भारतीय जेलों के खराब होने का बहाना बनाकर प्रत्यर्पण से बचना चाहते हैं.
बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर देश के बैंकों का 9000 करोड़ से ज्यादा रुपए का कर्ज है. मगर कर्ज चुकाने से बचने के लिए ब्रिटेन में भगोड़े के रूप में रह रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.