मजबूत होंगे रिश्ते
भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में निक्की ने कहा दोनों देश सबसे पुराने लोकतंत्र हैं. हेली ने कहा, 'हम अमेरिका और भारत के बीच होने वाली बैठकों को संबंध बनाने के मौके के तौर पर देखते हैं.'
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कई चीजें एक जैसी हैं और उनकी यात्रा का मकसद इस दोस्ती को और मजबूत बनाना है. अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'आज हम भारत और अमेरिका के लिए एक साथ आने के कई कारण देखते हैं. मैं भारत के लिए हमारे प्यार, भारत और अमेरिका की दोस्ती में हमारे विश्वास और इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए यहां आई हूं.'
(भाषा इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
भारत दौरे पर आईं अमेरिकी राजदूत निक्की हेली का कहना है कि उनकी यात्रा का मकसद दुनिया के दो सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच रिश्ते मजबूत करना है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. भारतीय-अमेरिकी मूल की हेली ने भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर के साथ मुगल बादशाह हुमायूं के मकबरे का दौरा किया.
अपनी यात्रा को घर वापसी बताते हुए हेली ने कहा कि लोगों और उनके अधिकारों की स्वतंत्रता की तरह ही धार्मिक स्वतंत्रता भी महत्वपूर्ण है. हुमायूं के मकबरे के संरक्षण की प्रशंसा करते हुए हेली ने कहा, 'हुमायूं का मकबरा इस बात की याद दिलाता है कि भारत संस्कृति की कितनी कद्र करता है.' उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता की जरुरत पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा मानना है कि अधिकारों की आजादी और लोगों की आजादी के बराबर ही धार्मिक स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है.'