अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर का निधन हो गया है. 94 साल के बुश का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को टेक्सॉस में निधन हो गया.
बुश सीनियर के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने उनके निधन की सूचना दी. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और उनके बेटे जॉर्ज बुश के शोक संदेश को ट्वीट किया, 'अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लू बुश का रात 10 बजकर 10 मिनट (स्थानीय समय शुक्रवार रात) पर निधन हो गया है.'
Statement by the Office of George H. W. Bush on the passing of the 41st President of the United States of America this evening at 10:10pm CT at the age of 94. pic.twitter.com/XUPgha2aUW
— Jim McGrath (@jgm41) December 1, 2018
जॉर्ज हरबर्ट वॉकर बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 1989 से 1993 तक था. वो बुश विदेश नीति के अच्छे जानकार थे. वर्ष 1989 में सोवियत संघ के विघटन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
सीआईए के पूर्व प्रमुख रहे बुश केवल एक कार्यकाल के लिए ही सत्ता में रहे. अमेरिका की कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते 1992 में हुए चुनाव में उन्हें डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन से मात खानी पड़ी.
इसके अलावा बुश सीनियर 8 वर्षों तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति भी थे.
Former US President George Herbert Walker Bush dies at 94. pic.twitter.com/dWq9216Lcn
— ANI (@ANI) December 1, 2018
बुश के कार्यकाल के दौरान ही खाड़ी युद्ध हुआ था. उस वक्त जब इराक ने कुवैत पर हमला बोला था तो बुश सीनियर के नेतृत्व में अमेरिका ने सैन्य दखल देकर इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को रोका था. उन्होंने सद्दाम हुसैन को पराजित करने के लिए एक अभूतपूर्व गठबंधन बनाया था.
निधन के समय तक बुश अमेरिका के सबसे उम्रदराज जीवित राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 12 जून, 1924 को मैसचुसेट्स के मिल्टन में हुआ था.
2018 अप्रैल में बुश सीनियर की पत्नी बारबरा का निधन हो गया था. दोनों का वैवाहिक बंधन 73 वर्षों तक रहा.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.