जर्मन युद्ध के बाद के इतिहास में सीरियल किलिंग के आरोपी पूर्व नर्स नील्स होजेल ने मुकदमे के पहले दिन अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान उसने माना कि अपनी देखरेख में उसने 100 मरीजों की हत्या की.
41 वर्षीय होजेल अन्य रोगियों की मौत को लेकर पहले ही जेल में लगभग एक दशक सजा काट चुका है. उस पर आरोप है कि पीड़ितों को उसने जानबूझकर दवाओं का ओवरडोज दिया जिससे कि आखिरी क्षणों में उनकी जिंदगी वापस लाई जा सके.
एनडीटीवी के अनुसार उत्तरी शहर ओल्डनबर्ग में केस की कार्यवाही के दौरान जज सेबेस्टियन बुहरमैन ने पूछा- तुम पर लगे आरोप सही थे या नहीं. होगेल ने इसका जवाब हां में दिया.
उसने भरे अदालत में कहा, 'मैंने जो कबूल किया, वो हकीकत में हुआ था.' इस दौरान वहां मारे गए दर्जनों लोगों के रिश्तेदार भी मौजूद थे.
A former nurse, Niels Hoegel, admits to killing 100 patients in his care as trial opens in the biggest serial killing case in Germany’s post-war history https://t.co/dIkgr8HE9a pic.twitter.com/HUyAvRmFyY
— TRT World (@trtworld) October 30, 2018
कार्यवाही शुरू होने के बाद जज बुहरमैन ने कहा कि मुकदमे का मुख्य उद्देश्य सीरियल किलिंग के पूरे दायरे को स्थापित करना था, जो अभी तक जर्मनी के दो अस्पतालों में वर्षों से बिना जांच किए चलता आ रहा था.
उन्होंने कहा, 'हम मामले में सच्चाई लाने की पूरी कोशिश करेंगे. यह अंधेरे कमरे वाले घर जैसा है- हम अंधेरे में रोशनी लाना चाहते हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.