विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनीवार को आसियान महासचिव दातो पादुका लिम जोक होई के साथ बातचीत की. दोनों के बीच बातचीत भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत क्षेत्र के देशों के साथ संपर्क बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि आसियान-भारत संबंधों के लिए यादगार साल! विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान महासचिव दातो पादुका लिम जोक होई और इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेतनो मर्सुदी से मुलाकात की.
Taking ASEAN-India relationship in the commemorative year! EAM @SushmaSwaraj met with Mr. Dato Paduka Lim Jock Hoi, Secretary-General, ASEAN and Ms. Retno Marsudi, Foreign Minister of Indonesia. #ActEastPolicy. pic.twitter.com/CRDqfe3zcF
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 6, 2018
तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में थाईलैंड से यहां पहुंची सुषमा ने आसियान इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंकटैंक के पांचवें राउंड टेबल का भी उद्घाटन किया.
In the run up to the ASEAN India Commemorative Summit, an important event in Jakarta today, EAM @SushmaSwaraj inaugurates the 5th Round Table of ASEAN India Network of Think-Tank. In attendance are FM of Indonesia Retno Marsudi, Secretary Gen of ASEAN and DG RIS. #ActEastPolicy. pic.twitter.com/jd27H7BmCd
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 6, 2018
कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि आसियान भारत स्मृति शिखर सम्मेलन से पहले जकार्ता में एक अहम कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंकटैंक के पांचवें राउंड टेबल का उद्घाटन किया. इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेत्नो मर्सुदी, आसियान महासचिव एवं आरआईएस महानिदेशक इस मौके पर मौजूद रहे.
भारत और आसियान के बीच वार्ता साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर नई दिल्ली 25 जनवरी को स्मृति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इसमें समूह के सभी नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.
Connecting with the Indian diaspora, EAM @SushmaSwaraj addressing the Indian Community at a Reception held in her honour in Jakarta. #ActEastPolicy. pic.twitter.com/pp3BKdyxlV
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 6, 2018
सुषमा ने उनके सम्मान में जकार्ता में आयोजित रिसेप्शन के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.