अमेरिकी शहर फ्लोरिडा के हाईस्कूल में गोलीबारी करने वाले मुख्य आरोपी को बंदूकों से प्यार था. जिसे स्कूल से अनुशासनात्मक कारणों से निष्कासित किया गया था. उसके साथ पढ़े छात्रों और पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. बुधवार को हुई इस गोलीबारी में 17 छात्रों की मौत हो गई है.
Its been confirmed that the Florida school shooter was white identity extremist Nicolas Cruz pic.twitter.com/8idUaRWVMI
— Tariq Nasheed (@tariqnasheed) February 14, 2018
ब्रोवार्ड काउंटी के शेरिफ स्कॉट इजरायल ने बताया कि निकोलस क्रूज (19) को फ्लोरिडा के पार्कलैंज स्थित मैरजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में शूटिंग के एक घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
इजरायल ने बताया कि क्रूज को जिन कारणों से स्कूल से निष्कासित किया गया है, वह सार्वजनिक नहीं किया गया है. क्रूज के पास से कई गोला बारूद, मैगजीन और एक एआर-15 शैली का राइफल मिला था. इजरायल ने बताया कि हमने क्रूज के सोशल मीडिया के एकाउंट और वेबसाइट से कई चीजों को हटा रहे हैं.
स्कूल के एक सीनियर चैड विलियम्स ने बताया कि जब मिडिल स्कूल के समय उससे मुलाकात हुई तब वह एक परेशान छात्र था. विलियम्स ने बताया कि क्रूज दिन-ब-दिन फायर अलार्म को बंद कर दिया करता था. इससे तंग आकर एक दिन उसको आठवीं कक्षा से निकाल दिया गया.
हाल ही में विलियम्स ने क्रूज को बंदूक के बारे में जानकारी वाली कई किताबों को ले जाते हुए देखा था. विलियम्स को लगा कि वह अपने भाई के लिए यह लिया है.
विलियम्स ने बताया कि वह बंदूकों को लेकर पागल था. वह अकेला रहता था. उसका कोई दोस्त नहीं था. वह हंसने के लिए कुछ भी करता था लेकिन वह परेशान था.
क्रूज के साथ जूनियर रिजर्व ऑफिसर ट्रेनिंग कॉर्प्स में साथ रही जिलियन डेविस ने बताया कि वह एक चुपचाप रहने वाला और शर्मिला लड़का था लेकिन गुस्से में उसका व्यक्तित्व बदल जाता था. वह हमेशा बंदूक और चाकू के बारे में बात करता था लेकिन उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता था.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं