जेम्स बॉन्ड मूवीज का अपना अलग चार्म है. इस सीरीज की कहानियों का अपना अलग ऑडियंस है. लेकिन इन फिल्मों का एक और साइड है, जो काफी फेमस है, वो है फायरआर्म्स और कारें.
इनका जादू इतना गहरा है कि पहली जेम्स बॉन्ड मूवी में नजर आई गन अब लगभग 71 लाख में नीलाम हो रही है.
जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली मूवी डॉ. नो 1962 में आई थी. इस फिल्म में सॉन कॉनेरी ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था. एमएसएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में जो उन्होंने वॉल्टर पीपीके पिस्टल ली थी, वो वही पिस्टल अब 71,28,772 रुपए में नीलाम हो रही है.
इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड ने एक बेरेटा हैंडगन लिया हुआ होता है, जिसपर स्पाईमास्टर एम उसका मजाक उड़ाता है. इसके बाद बॉन्ड को वॉल्टर पीपीके पिस्टल दी जाती है.
ये गन इंग्लिश एक्टर बर्नार्ड ली की थी. उन्होंने ही पहली 11 जेम्स बॉन्ड फिल्मों में स्पाईमास्टर एम का रोल किया था. सेट पर शूटिंग के दौरान गन की फायरिंग पिन निकाल दी गई थी.
इस गन के फिल्म में होने की कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल, फिल्म में ये गन नहीं कोई और गन दिखाई जानी थी. लेकिन शूट वाले दिन गन सेट पर उपलब्ध नहीं थी तो बर्नार्ड ली अपनी ये गन लेकर आए.
इस मूवी के बाद ये गन कई 007 फिल्मों में नजर आई.
ये गन 6 दिसंबर को इंग्लैंड के नॉर्थैम्पटनशर के विटलबरी में हम्बर्ट एंड एलिस ऑक्शन हाउस में नीलाम होगा.
ली ने कहा कि 149894 नंबर की ये वॉल्टर पिस्टल 007 हिस्ट्री का एक छोटा सा हिस्सा है.
ये गन जिस प्रेजेंटेशन केस में नीलाम हो रही है, उसमें डॉ. नो मूवी का पोस्टर और सॉन कॉनेरी की ये गन लिए हुए कई तस्वीरें भी दी जाएंगी.
नीलामी में गन की ओपनिंग प्राइस 26 लाख 74 हजार के आसपास से होगी. लेकिन नीलामी कर रहे लोगों को लगता है कि 44 लाख से ज्यादा 71 लाख तक की रकम बटोर सकती है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं