न्यूयार्क स्थित ट्रंप टावर की 50वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. अमेरिकी दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में एक बुजुर्ग शख्स की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 6 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) घायल हो गए.
न्यूयार्क के मिडटाउन मैनहैट्टन स्थित ट्रंप टावर में शनिवार शाम 6 बजे (स्थानीय समय) धुंआ उठने लगा और आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के बाद इमारत के आस-पास की सड़कों को बंद कर दिया गया था.
At least one person has died in the fire at Trump Tower in New York. Four firefighters were injured, officials say. https://t.co/VbhJoILG2o pic.twitter.com/bPfiLynrCZ
— CNN Breaking News (@cnnbrk) April 8, 2018
न्यूयार्क सिटी के दमकल विभाग ने ट्वीट कर इमारत की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में इमारत से धुंआ उठता नजर आ रहा है. हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों के वहां पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
#FDNY members remain on scene of a 4-alarm fire, 721 5th Ave in Manhattan. There is currently one serious injury to a civilian, and 3 non-life-threatening injuries to Firefighters, reported pic.twitter.com/c7qeOlDVcf
— FDNY (@FDNY) April 7, 2018
जिस वक्त इमारत में यह आग लगी तब ट्रंप परिवार का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था.
58 मंजिला ट्रंप टावर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी संपत्ति है. इस बहुमंजिली इमारत में ‘द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय और एक पेंटहाउस है. अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास राजधानी वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस है लेकिन जब भी कभी ट्रंप न्यूयॉर्क आते हैं वो यहां रूकते हैं. हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद कम ही मौकों पर ट्रंप यहां आकर रूके हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को खुद ट्वीट कर आग बुझा लिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘ट्रंप टावर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. दमकलकर्मियों (महिलाओं) ने शानदार काम किया. शुक्रिया!’
Fire at Trump Tower is out. Very confined (well built building). Firemen (and women) did a great job. THANK YOU!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 7, 2018
इससे पहले जनवरी के दूसरे हफ्ते में भी ट्रंप टावर के एक मंजिल पर आग लग गई थी. हालांकि, तब इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था