live
S M L

बाल्टिक सागर में जहाज में लगी भीषण आग, 335 यात्री सुरक्षित

फेरी कंपनी डीएफडीएस ने कहा कि जहाज को खींचकर लिथुआनिया के बंदरगाह शहर कल्पेडा लाया जाएगा. यह जहाज जर्मनी के कील जा रहा था जब उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई

Updated On: Oct 02, 2018 09:45 PM IST

FP Staff

0
बाल्टिक सागर में जहाज में लगी भीषण आग, 335 यात्री सुरक्षित

बाल्टिक सागर से गुजर रहे लिथुआनिया के एक यात्री जहाज में आग लग गई. फेरी कंपनी डीएफडीएस के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि जहाज पर सवार 335 यात्री सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, जहाज में झटके लगे और धुआं उठने लगा, लेकिन कहीं आग नहीं दिखी. इससे पहले सेना की रिपोर्ट में जहाज में आग की बात कही गई थी. हालांकि जब उनके पूछा गया कि क्या यात्री और क्रू सदस्य किसी तरह के खतरे में हैं वो इस पर जवाब नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि फेरी को खींचकर बंदरगाह लाया जाएगा.

इस बीच कंपनी ने कहा कि जहाज को खींचकर लिथुआनिया के बंदरगाह शहर कल्पेडा लाया जाएगा. यह जहाज जर्मनी के कील जा रहा था जब उसमें तकनीकी गड़बड़ी आई.

लिथुएनिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'आग बुझा ली गई है. चार सैन्य जहाज फेरी की तरफ बढ़ रहे हैं और वो उस तक 1500 जीएमटी तक पहुंच जाएंगे.'

लिथुआनियाई वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, रेगीना सीवेज नाम की इस फेरी ने 1045 जीएमटी पर मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सेना की ओर से एक हेलिकॉप्टर भेजा गया. साथ ही जरूरत पड़ने पर दो हेलिकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi