बाल्टिक सागर से गुजर रहे लिथुआनिया के एक यात्री जहाज में आग लग गई. फेरी कंपनी डीएफडीएस के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि जहाज पर सवार 335 यात्री सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा, जहाज में झटके लगे और धुआं उठने लगा, लेकिन कहीं आग नहीं दिखी. इससे पहले सेना की रिपोर्ट में जहाज में आग की बात कही गई थी. हालांकि जब उनके पूछा गया कि क्या यात्री और क्रू सदस्य किसी तरह के खतरे में हैं वो इस पर जवाब नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि फेरी को खींचकर बंदरगाह लाया जाएगा.
BREAKING Baltic Sea ferry on fire carrying 335 people off coast of Lithuania https://t.co/OsgSUl2PgT pic.twitter.com/fMjKjMO3iq
— Mirror Breaking News (@MirrorBreaking_) October 2, 2018
इस बीच कंपनी ने कहा कि जहाज को खींचकर लिथुआनिया के बंदरगाह शहर कल्पेडा लाया जाएगा. यह जहाज जर्मनी के कील जा रहा था जब उसमें तकनीकी गड़बड़ी आई.
लिथुएनिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'आग बुझा ली गई है. चार सैन्य जहाज फेरी की तरफ बढ़ रहे हैं और वो उस तक 1500 जीएमटी तक पहुंच जाएंगे.'
Danish ferry company says 294 passengers stranded after engine breakdown in Baltic Sea: The Associated Press
— ANI (@ANI) October 2, 2018
लिथुआनियाई वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, रेगीना सीवेज नाम की इस फेरी ने 1045 जीएमटी पर मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सेना की ओर से एक हेलिकॉप्टर भेजा गया. साथ ही जरूरत पड़ने पर दो हेलिकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.