टेक्सास के एक फेडेरल कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में वहनीय देखभाल कानून ‘ओबामाकेयर’ को ‘अमान्य’ ठहराया.
अमेरिकी जिला जज रीड ओ कोनोर ने 55 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि पिछले साल के कर कटौती विधेयक ने कवरेज नहीं रहने पर जुर्माना को खत्म करके ओबामाकेयर के संवैधानिक आधार पर प्रहार किया था. जज ने कहा कि उस प्रावधान को बाकी कानून से अलग नहीं किया जा सकता और इसलिए यह विधि सम्मत नहीं है.
इस कानून के समर्थकों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: ट्रंप की पहली जीत: कांग्रेस ने पास किया हेल्थकेयर बिल
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने कहा, ‘आज का दिग्भ्रमित फैसला हमें डरा नहीं सकता. हमारा गठबंधन सभी अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य और खैरियत के लिए अदालती लड़ाई जारी रखेगा.'
बेसेरा ओबामाकेयर कानून के बचाव में उतरे राज्यों के गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं.
उधर, व्हाइट हाउस ने जज के आदेश की सराहना की है लेकिन कहा कि अपील की प्रक्रिया तक कानून यथावत बना रहेगा.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि कांग्रेस को नया कानून पारित करना चाहिए.
As I predicted all along, Obamacare has been struck down as an UNCONSTITUTIONAL disaster! Now Congress must pass a STRONG law that provides GREAT healthcare and protects pre-existing conditions. Mitch and Nancy, get it done!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 15, 2018
उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैं कहता आया हूं ओबामाकेयर को असंवैधानिक बताकर निरस्त कर दिया गया है.’
ये भी पढ़ें: शानदार रहेगा नया साल, किम की धमकी की परवाह नहीं: ट्रंप
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.