live
S M L

फेडेरल जज ने ओबामाकेयर को अमान्य ठहराया

व्हाइट हाउस ने जज के आदेश की सराहना की है लेकिन कहा कि अपील की प्रक्रिया तक कानून यथावत बना रहेगा

Updated On: Dec 15, 2018 03:11 PM IST

Bhasha

0
फेडेरल जज ने ओबामाकेयर को अमान्य ठहराया

टेक्सास के एक फेडेरल कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक आदेश में वहनीय देखभाल कानून ‘ओबामाकेयर’ को ‘अमान्य’ ठहराया.

अमेरिकी जिला जज रीड ओ कोनोर ने 55 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि पिछले साल के कर कटौती विधेयक ने कवरेज नहीं रहने पर जुर्माना को खत्म करके ओबामाकेयर के संवैधानिक आधार पर प्रहार किया था. जज ने कहा कि उस प्रावधान को बाकी कानून से अलग नहीं किया जा सकता और इसलिए यह विधि सम्मत नहीं है.

इस कानून के समर्थकों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की पहली जीत: कांग्रेस ने पास किया हेल्थकेयर बिल

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने कहा, ‘आज का दिग्भ्रमित फैसला हमें डरा नहीं सकता. हमारा गठबंधन सभी अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य और खैरियत के लिए अदालती लड़ाई जारी रखेगा.'

बेसेरा ओबामाकेयर कानून के बचाव में उतरे राज्यों के गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं.

उधर, व्हाइट हाउस ने जज के आदेश की सराहना की है लेकिन कहा कि अपील की प्रक्रिया तक कानून यथावत बना रहेगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि कांग्रेस को नया कानून पारित करना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैं कहता आया हूं ओबामाकेयर को असंवैधानिक बताकर निरस्त कर दिया गया है.’

ये भी पढ़ें: शानदार रहेगा नया साल, किम की धमकी की परवाह नहीं: ट्रंप

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi