डेटा लीक मामले में घिरी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने स्वीकार किया है कि उसके नेटवर्क पर यूरोपीय संघ के 27 लाख लोगों का निजी डेटा हो सकता है जिसे 'अनुचित तरीके से साझा' किया गया हो. यूरोपीय संघ ने इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि वह इस मामले में फेसबुक से और सवालों के जवाब मांगेगी.
ईयू ने पिछले हफ्ते फेसबुक से पूछा था कि कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा किए गए डेटा से कितने यूरोपीय प्रभावित हुए हैं.
संघ के प्रवक्ता क्रिस्टियान विगैंड ने संवाददाताओं से कहा, 'फेसबुक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है कि यूरोपीय संघ के 27 लाख लोगों के डेटा को अनुचित तरीके से कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा किया गया हो.'
उन्होंने कहा कि हम फेसबुक की ओर से भेजे गए पत्र का विस्तृत अध्ययन करेंगे लेकिन यह पहले से स्पष्ट है कि इसके लिए फेसबुक के साथ चर्चा की आवश्यकता होगी.
उल्लेखनीय है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार कहा था कि इस मामले में पूरी दुनिया भर के करीब 8.7 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.