फेसबुक के सीईओ और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट के सामने पेश होकर डेटा लीक मामले (निजता संबंधी प्रकरण) के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
जुकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियों को स्वीकार करते हुए कहा कि 2019 में भारत में होने वाले चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे. सेनेट कॉमर्स एंड जूडिशरी कमिटियों के सामने पेश हुए जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए डेटा लीक की जिम्मेदारी ली.
We assure we will do our best to maintain the integrity of upcoming elections in India: Mark Zuckerberg pic.twitter.com/mqOTUe7ywW
— ANI (@ANI) April 10, 2018
उन्होंने कहा, ‘यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है. मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को सावधान करना भी शुरू किया कि कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका डेटा इक्टठा किया है.’
"It was my mistake, and I'm sorry," says #MarkZuckerburg, taking full responsibility for Facebook's #databreach. "I started #Facebook, I run it, and I'm responsible for what happens here."
Read @ANI Story | https://t.co/YffSleLcpm pic.twitter.com/khV2kvl73p— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2018
सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग तनाव में दिखे
सीनेट की वाणिज्य और न्यायपालिका समितियों के सामने पेश हुए जुकरबर्ग को फेसबुक पर लगे आरोपों को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग तनाव (नर्वस) में दिखे और उन्होंने सांसदों की बात सुनी. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के अभियान (इलेक्शन कैंपेन) से जुड़ी डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश में 8.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी इक्टठा करने से रोकने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी ली.
We are getting to the bottom of what Cambridge Analytica did and telling everyone affected. We now know that they improperly accessed some information of millions of users by buying it from an app developer, information like names, profile picture and pages they follow:Zuckerberg pic.twitter.com/GUsGMMVy03
— ANI (@ANI) April 10, 2018
कॉमर्स कमेटी के चेयरमैन सेन जॉन थ्यून ने कहा कि जुकरबर्ग, आपने जो कंपनी बनाई वो अमेरिका के लोगों के सपनों का प्रतिनिधित्व करती है. थ्यून ने कहा कि कई लोग आपकी सफलता की कहानी से प्ररेणा लेते हैं और खास कर जो आपने किया है उससे भी. लेकिन इसके साथ ही आपके ऊपर एक दायित्व भी है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी कंपनी और उसके लाखों यूजर्स द्वारा देखा गया सपना उनकी गोपनीयता को लेकर कोई बुरा सपना न बन जाए.
जुकरबर्ग डाटा लीक मामले में पहले भी यूजर्स और लोगों से कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन करियर में यह पहली बार है जब वो कांग्रेस के सामने पेश हुए. बुधवार को वो सदन की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सामने भी अपना बयान देंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.