लगभग पांच करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकार की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यूजर्स की निजता को बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे. हम पहले से भी ऐसा किए हैं.
फेसबुक पर ही सार्वजनिक तौर पर अपनी राय रखते हुए जकरबर्ग ने कहा कि आपके डेटा की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए काम करने का हक नहीं है. इसके साथ ही जकरबर्ग ने कहा कि मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर ये हुआ कैसे. इसके साथ ही हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो.
जकरबर्ग ने यह भी बताया कि कैसे एक रिसर्चर ने एक क्विज ऐप का इस्तेमाल कर फेसबुक से लाखों लोगों का डेटा लिया था. यह बात 2013 की है. उन्होंने यह भी कहा कि रिसर्चर ने इन डेटा को कैंब्रिज एनालिटिका से सांझा कर दिया था. इस बात की जानकारी जकरबर्ग को 2015 में पत्रकारों के मार्फत मिली.
जकरबर्ग ने कहा कि मुझे 2015 में पता चला कि हो सकता है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने इन डेटा को डिलीट न किया हो. उन्होंने कहा कि ये हमारे नीतियों के खिलाफ है. इसलिए हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिसर्चर के ऐप को फेसबुक प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया था.
जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए तमाम कदम उठाए हैं. आगे ऐसा न हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं.
जकरबर्ग ने कहा कि मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी और इस प्लेटफॉर्म पर जो होता है उसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. मैं अपने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए गंभीर हूं.
शुक्रवार को यह बात सामने आई थी कि कैब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक से गलत तरीके से 5 करोड़ लोगों के डेटा को हासिल कर लिया था. इन डेटा का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित भी किया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.