विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय दौरे पर उज्बेकिस्तान पहुंच गई है. वो समरकंड में होने जा रहे पहले भारत-मध्य एशिया वार्ता में शामिल होंगी.
Samarkand: External Affairs Minister Sushma Swaraj arrives in Uzbekistan for a two-day visit. She will participate in the First India-Central Asia Dialogue in Samarkand pic.twitter.com/6stdQWRnPZ
— ANI (@ANI) January 12, 2019
भारत-मध्य एशिया संवाद में युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से संपर्क बढ़ाने सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. सुषमा और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलअजीज कामिलोव समरकंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी क्षेत्र में संपर्क से जुड़े मुद्दों को समर्पित सत्र में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर हिस्सा लेंगे. किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री और कजाखस्तान के पहले विदेश उप-मंत्री भी इस संवाद में हिस्सा लेंगे.
EAM Sushma Swaraj meets Uzbekistan Foreign Minister Abdulaziz Kamilov in Samarkand. EAM Sushma Swaraj who is in a two-day visit to Uzbekistan will also participate in the First India-Central Asia Dialogue in Samarkand. pic.twitter.com/KqP35Sc0m3
— ANI (@ANI) January 12, 2019
सुषमा के उज्बेकिस्तान रवाना होने से कुछ मिनट पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘साझा इतिहास एवं संस्कृति बना रहे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले भारत-मध्य एशिया संवाद में हिस्सा लेने की खातिर समरकंद जाने के लिए विमान में सवार हो चुकी हैं. विदेश मंत्री उज्बेक विदेश मंत्री कामिलोव के साथ संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगी. अन्य मध्य एशियाई देशों और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.