अमेरिका के मिसिसिपी इलाके में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि गोलीबारी की ये वारदात लिंकन काउंटी के ग्रामीण इलाके में हुई है. मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.
मिसिसिपी में अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में शेरिफ के डिप्टी सहित आठ व्यक्तियों के मारे जाने के बाद एक संदिग्ध उनकी हिरासत में है. मिसिसिपी जांच ब्यूरो के प्रवक्ता वारेन स्ट्रेन ने कहा कि गोलीबारी कल रात ग्रामीण लिंकोन काउंटी में तीन अलग अलग घरों में हुई. इनमें से दो घर ब्रूकहैवन और एक अन्य बोग चिट्टो में है. यह क्षेत्र राजधानी जैकसन से 109 किलोमीटर दक्षिण में है.
Eight people are dead, including deputy sheriff, after shooting in Mississippi, US; suspect in custody, reports AP quoting police.
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
स्ट्रेन ने कहा कि जांचकर्ता सभी तीन स्थानों से सबूत एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध के खिलाफ आरोप अभी दायर नहीं किये गए हैं जिसे ब्रूकहैवन से गिरफ्तार किया गया था. हमले के मकसद के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया
पीड़ित मॉडल के इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उसका समर्थन किया. सबने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की
कुवंर सिंह 1857 के बिहार के क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता और सबसे ज्वलंत व्यक्तियों में थे
मनु शर्मा को जो सजा दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई थी, उसकी न्यूनतम अवधि उसने तिहाड़ जेल में गुजार ली है और इस अवधि में उसका चाल-चलन व्यवहार संतोषजनक रहा है
यह पहल बिहार सरकार और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से ‘रामायण सर्किट’ के तहत आगे बढ़ाई जाएगी