live
S M L

न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर क्रैशः पांच की मौत, पायलट सुरक्षित

हादसे में केवल पायलट के अलावा एक अन्य की जान बच गई है

Updated On: Mar 12, 2018 08:36 PM IST

FP Staff

0
न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर क्रैशः पांच की मौत, पायलट सुरक्षित

न्यूयॉर्क में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इसमें पायलट सुरक्षित बच निकला. घटना रविवार सुबह सात बजे की है. यह उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर मैनहट्टन के ईस्ट रीवर इलाके से गुजर रहा था.

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक हादसे में केवल पायलट के अलावा एक अन्य की जान बच गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर बहुत तेजी से ऊपर नीचे हो रहा था.

घटना की जानकारी देते हुए मेयर कार्यालय के प्रवक्ता एरिक फीलीप्स ने ट्वीटर पर मारे गए लोगों की पुष्टि की. उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को बचाए जाने कीभी पुष्टि की. नौकाओं को एक बेड़ा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहा है.

ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में एक लाल हेलीकॉप्टर तेजी से पानी में गिरता और फिर पलटता नजर आ रहा है. संघीय उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता ने बताया कि यूरोकॉप्टर एएस 350 स्थानीय समयानुसार रात सात बजे के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi