live
S M L

उत्तर कोरियाः परमाणु परीक्षण स्थल के पास आए भूकंप के झटके

भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई, उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद से चौथी बार भूकंप आया है

Updated On: Dec 02, 2017 02:14 PM IST

Bhasha

0
उत्तर कोरियाः परमाणु परीक्षण स्थल के पास आए भूकंप के झटके

उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के समीप शनिवार को प्राकृतिक रूप से आए भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई. उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद से चौथी बार भूकंप आया है.

दक्षिण कोरिया के मौसम संबंधी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि देश के उत्तर पूर्वी प्रांत उत्तर हैम्गयोंग में पुन्गग्ये-री परमाणु स्थल से करीब 2.7 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

वेबसाइट के मुताबिक भूकंप प्राकृतिक था और ऐसा माना जा रहा है कि यह छठे परमाणु परीक्षण के बाद आए भूकंप के झटके थे. वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में जमीन के नीचे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस परीक्षण से इलाके के भौगोलिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi