live
S M L

म्यांमार: जल महोत्सव के दौरान 285 की मौत, 1,073 घायल

जल महोत्सव के दौरान कुल 1,200 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए.

Updated On: Apr 18, 2017 11:26 AM IST

IANS

0
म्यांमार: जल महोत्सव के दौरान 285 की मौत, 1,073 घायल

म्यांमार में चार दिवसीय जल महोत्सव के दौरान 285 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,073 लोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जल महोत्सव के दौरान कुल 1,200 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए.

मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं. इस दौरान हत्या, कार दुर्घटना, मादक पदार्थो के इस्तेमाल, चोरी, हथियार रखने और सामूहिक हिंसा के मामले दर्ज हुए.

इस साल पारंपरिक थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन गुरुवार से रविवार तक हुआ. गौरतलब है कि पिछले साल हुए जल महोत्सव के दौरान कुल 272 लोगों की मौत हुई थी और 1,086 लोग घायल हुए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi