दुबई में भारतीयों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के एक मॉल में काम करने वाले एक भारतीय सेल्समैन के खिलाफ एक 15 वर्षीय लड़की ने रेप का आरोप लगाया है.
एनडीटीवी के अनुसार पुलिस के रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 13 नवंबर, 2018 की है. जब 31 वर्षीय आरोपी ने पीड़िता को उस मॉल में देखा जहां वह काम करता था. जबकि पीड़िता की मां वहीं खड़ी एक सहयोगी से बात कर रही थी.
28 फरवरी को सुनाया जाएगा फैसला
खलीज टाइम्स में छपे रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके ड्रेस को पकड़ा और दुकान के एक कोने में ले गया. फिर गलत तरीके से छूने लगा.
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने पीड़िता को एक ड्रेस पहनाने में मदद की थी. इसी बीच गलती से ही उसने उसे छू लिया होगा.
उसने यह भी स्वीकार किया कि ग्राहकों को ड्रेस पहनाने में मदद करने के लिए वो कहीं से भी अधिकृत नहीं था. लेकिन इस काम के लिए अधिकृत उसका फिलिपिना सहकर्मी लड़की की मां के साथ व्यस्त था, इसलिए उसने मदद करने का फैसला किया. इस मामले में 28 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.