live
S M L

दुबई: नाबालिग ने भारतीय सेल्समैन के खिलाफ लगाया रेप का आरोप

ड्रेस पहनाने में मदद करने के दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठा के इस घटना को अंजाम दिया

Updated On: Feb 17, 2019 05:16 PM IST

FP Staff

0
दुबई: नाबालिग ने भारतीय सेल्समैन के खिलाफ लगाया रेप का आरोप

दुबई में भारतीयों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के एक मॉल में काम करने वाले एक भारतीय सेल्समैन के खिलाफ एक 15 वर्षीय लड़की ने रेप का आरोप लगाया है.

एनडीटीवी के अनुसार पुलिस के रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 13 नवंबर, 2018 की है. जब 31 वर्षीय आरोपी ने पीड़िता को उस मॉल में देखा जहां वह काम करता था. जबकि पीड़िता की मां वहीं खड़ी एक सहयोगी से बात कर रही थी.

28 फरवरी को सुनाया जाएगा फैसला

खलीज टाइम्स में छपे रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके ड्रेस को पकड़ा और दुकान के एक कोने में ले गया. फिर गलत तरीके से छूने लगा.

वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने पीड़िता को एक ड्रेस पहनाने में मदद की थी. इसी बीच गलती से ही उसने उसे छू लिया होगा.

उसने यह भी स्वीकार किया कि ग्राहकों को ड्रेस पहनाने में मदद करने के लिए वो कहीं से भी अधिकृत नहीं था. लेकिन इस काम के लिए अधिकृत उसका फिलिपिना सहकर्मी लड़की की मां के साथ व्यस्त था, इसलिए उसने मदद करने का फैसला किया. इस मामले में 28 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi