live
S M L

पूरी दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहता हूं: ट्रंप

ट्रंप चाहते हैं कि रूस, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और दूसरे परमाणुसंपन्न देश इन हथियारों से छुटकारा पाएं.

Updated On: Aug 11, 2017 05:57 PM IST

Bhasha

0
पूरी दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहता हूं: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है वह पाकिस्तान, चीन और रूस सहित सभी देशों से परमाणु हथियारों के पूरी तरह सफाए के पक्ष में हैं क्योंकि परमाणु हथियार दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

ट्रंप ने गुरुवार को न्यू जर्सी के बैडमिन्स्टर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा. मैं जानता हूं कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है. मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं. मैं कहता हूं कि यह सामान्य समस्या है- परमाणु हथियार विश्व भर में सबसे बड़ा खतरा है. इस पर कोई सवाल नहीं है और कोई इसके आसपास भी नहीं है.’

ट्रंप ने कहा, ‘इसलिए मैं पूरी दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा. मैं परमाणु हथियार रखने वाले रूस और अमेरिका, चीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों से चाहूंगा कि वे इन हथियारों से छुटकारा पाएं.’

ट्रंप ने अमेरिका को भी उन देशों में रखा है, जिन्हें वो परमाणु हथियार मुक्त बनाना चाहते हैं लेकिन अमेरिका के परमाणु संपन्न होने पर उनका विरोधाभास दिख गया जब उन्होंने अमेरिका की वकालत की.

उन्होंने कहा कि जब तक परमाणु हथियार मुक्त दुनिया का उनका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका इस धरती पर सबसे शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र बना रहेगा.

एक सवाल के उत्तर में ट्रंप ने कहा, ‘पहला आदेश जो मैंने अपने जनरलों को दिया है वह यह कि मैं चाहता हूं कि हमारा परमाणु हथियारों का शस्त्रागार दुनिया में सबसे बड़ा और श्रेष्ठ होना चाहिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi