live
S M L

ट्रंप ने किया सऊदी अरब में 'तलवार डांस', वीडियो हुआ वायरल

ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे

Updated On: May 21, 2017 08:45 PM IST

FP Staff

0
ट्रंप ने किया सऊदी अरब में 'तलवार डांस', वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया.

सीएनएन ने डांस का वीडियो ट्वीट किया है. ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे.

राष्ट्रपति के रूप में पहले दौरे के तहत ट्रंप इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी जाएंगे. वह इटली में नाटो और जी7 सम्मेलन की बैठकों में शिरकत करेंगे.

पूरे परिवार के साथ दौरे पर हैं ट्रंप 

इस दौरे पर ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुश्नर भी उनके साथ हैं. सीएनएन के मुताबिक, राजकीय भोज से पहले पारंपरिक सऊदी अरब लिबास पहने पुरुषों की पंक्ति में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस का उनके कंधे पर तलवार रखे नृत्य के वीडियो वायरल हो गए हैं.

सऊदी अधिकारियों से घिरे ट्रंप के चेहरे पर मुस्कान है, वीडियों में व्हाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्वीव बैनन, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस और मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन्ह भी नजर आ रहे हैं.

सऊदी अरब में पुरूषों के पारंपरिक तलवार नृत्य को 'अरधा' के नाम से जाना जाता है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi