अमेरिकी सेना ने करीब दो दशक पहले हुए अमेरिकी युद्धपोत USS कोल पर हमले में शामिल अल-कायदा के आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है. अमेरिका के मुताबिक विस्फोट में शामिल आतंकवादी जमाल अल-बदावी की हवाई हमले में मौत हो गई है.
आतंकवादी जमाल अल-बदावी 12 अक्टूबर, 2000 को हुए हमले में शामिल था. इस हमले में 17 नौसैनिक मारे गए थे.
अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन विलियम अर्बन ने पुष्टि की कि अल-बदावी एक जनवरी को यमन की राजधानी सना में किए गए हवाई हमले में मारा गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने भी की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जमाल अल-बदावी के मारे जाने की पुष्टी की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारी महान सेना ने यूएसएस कोल में मारे गए और घायल हुए लोगों को न्याय दिलाया.’
ट्रंप ने कहा, 'हमने सिर्फ उस हमले के नेता को मारा है. अल कायदा के खिलाफ हमारा काम अब भी जारी है. हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में कभी नहीं रुकेंगे'
Our GREAT MILITARY has delivered justice for the heroes lost and wounded in the cowardly attack on the USS Cole. We have just killed the leader of that attack, Jamal al-Badawi. Our work against al Qaeda continues. We will never stop in our fight against Radical Islamic Terrorism!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 6, 2019
कैसे किया गया था हमला?
अदन के यमन बंदरगाह पर ईंधन भरने के दौरान लदी नाव में आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक से कोल पर हमला कर दिया गया था. जमाल अल बदावी USS कोल विस्फोट में शामिल अल कायदा का ऑपरेटिव था.इस हमले में 17 नौसैनिक मारे गए थे, जबिक 40 से ज्यादा घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2004 को यमनी अदालत ने बदावी को मौत की सजा सुनाई थी. 2003 और 2006 में वो दो बार जेल से भागा. 2007 में उसने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे चुपचाप अल कायदा के दूसरे गूर्गों की तलाश के बदले मुक्त रहने की इजाजत दी गई.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.