पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान के प्रति अमेरिका के रुख और आर्थिक सहयोग में बड़ी कटौती के चलते दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया में अमेरिकी रुख की आलोचना हुई है लेकिन अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा दिया है कि वो पाकिस्तान से अच्छे संबंध चाहते हैं और नए प्रधानमंत्री इमरान से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को अपनी कैबिनेट मीटिंग के दौरान कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘अच्छे संबंध’ चाहते हैं और वह नए नेतृत्व के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक है.
हालांकि, ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग में अपने सहयोगियों को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि को बंद कर दिया है क्योंकि ‘यह दक्षिण एशियाई देश दुश्मनों को पनाह देता है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता की पहल की है. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ 'बहुत जल्द' एक बैठक होगी.
इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाने वाले दक्षिण कैरोलाइना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सीएनएन से एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पाकिस्तान तालिबान को बातचीत की मेज तक लाने में अमेरिका की मदद करता है, तो अमेरिका आतंकवाद और आईएस से मुकाबला करने पर ध्यान लगा सकेगा.
ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिका का साथ नहीं देने का आरोप लगाया था.
ट्रम्प ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ अच्छा रिश्ता रखना चाहते हैं, लेकिन वे अपने यहां दुश्मनों को पनाह देते हैं. वे दुश्मनों की देख-भाल करते हैं. हम ऐसा नहीं कर सकते.’
उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ मुलाकात करने को इच्छुक हूं. इसमें बहुत ज्यादा वक्त नहीं है. हालांकि मैंने अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली सहयोग राशि को बंद कर दिया है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.