live
S M L

अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों को चुकाना होगा टैक्स: ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'हम अन्य देशों को अमेरिका का फायदा उठाने देना जारी नहीं रख सकते हैं. हम उन्हें अपने देश में आना, अंधाधुंध लूटना और हम पर भारी शुल्क और कर लगाने देने की अब इजाजत नहीं देंगे'

Updated On: Feb 13, 2018 02:45 PM IST

Bhasha

0
अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों को चुकाना होगा टैक्स: ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों को चेतावनी दी है. ट्रंप ने ऐसे देशों पर 'परस्पर अनुवर्ती कर या जवाबी कर' लगाने की बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों का दुरुपयोग करते हैं.

ट्रंप ने इस संबंध में इसी सप्ताह और जानकारी देने का वादा किया है. हालांकि, व्हाइट हाउस के सहयोगियों का कहना है कि इसपर तुरंत कोई कार्रवाई की उम्मीद नहीं है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गवर्नरों और स्थानीय नेताओं के एक समूह के साथ बैठक में इस योजना का जिक्र किया.

ट्रंप पहले भी परस्पर अनुवर्ती कर लगाने का विचार जता चुके हैं, जिसमें सहयोगियों सहित उन देशों पर कर लगाने का वादा किया गया है, जो अमेरिका का फायदा उठाते हैं.

ट्रंप ने कहा, 'हम अन्य देशों को अमेरिका का फायदा उठाने देना जारी नहीं रख सकते हैं'. उन्होंने कहा कि हम लोगों का अपने देश में आना, अंधाधुंध लूटना और हम पर भारी शुल्क और कर लगाने देना जारी नहीं रख सकते. हम ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकते हैं.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के साथ व्यापार में 'भारी मात्रा में धन' की हानि को लेकर भी सवाल उठाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi