live
S M L

किम जोंग से मीटिंग से पहले बोले ट्रंप- नॉर्थ कोरिया के पास शांति का 'अंतिम मौका'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिंगापुर के लिए रवाना होने से पहले कहा, 'यह सही अर्थ में एक अज्ञात क्षेत्र है, लेकिन मैं वास्तव में आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं'

Updated On: Jun 10, 2018 12:21 PM IST

Bhasha

0
किम जोंग से मीटिंग से पहले बोले ट्रंप- नॉर्थ कोरिया के पास शांति का 'अंतिम मौका'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में होने वाली अहम बैठक से पहले कहा कि यह किम जोंग के लिए एक मौका है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें 1 मिनट में ही मालूम हो जाएगा कि नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग-उन शांति के प्रयासों के लिए कितने गंभीर हैं. उन्हें मालूम हो जाएगा कि शांति के लिए उनके इस ‘एकमात्र प्रयास’ के भविष्य में सफल होने के आसार है या नहीं.

कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद एशिया के दौरे पर रवाना होने से पहले ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन कहा, ‘यह सही अर्थ में एक अज्ञात क्षेत्र है लेकिन मैं वास्तव में आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किम जोंग-उन अपने लोगों के लिए अच्छा करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने का अवसर है. यह एकमात्र मौका है.’ उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया ‘हमारे साथ बेहद अच्छा काम कर रहा है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi