live
S M L

Pulwama Attack को ट्रंप ने बताया खौफनाक, कहा- अच्छा होगा कि भारत-पाक मिल कर रहें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे

Updated On: Feb 20, 2019 11:58 AM IST

Bhasha

0
Pulwama Attack को ट्रंप ने बताया खौफनाक, कहा- अच्छा होगा कि भारत-पाक मिल कर रहें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को 'खौफनाक स्थिति' करार दिया और कहा कि वह इस मामले पर रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और एक बयान जारी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा होगा कि भारत-पाकिस्तान मिल कर रहें.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इससे अलग, विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने भारत के प्रति पुरजोर समर्थन दिखाते हुए पाकिस्तान को 14 फरवरी को हुए हमले के जिम्मेदारों को सजा देने के लिए कहा.

ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि आत्मघाती हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और बेहतर होगा कि दोनों एशियाई देश मिलकर रहें.

ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैंने देखा है. मुझे इस मामले पर बहुत सारी रिपोर्ट मिल रही हैं. हम उचित समय पर इस पर बात करेंगे. बहुत अच्छा होगा कि वे (भारत और पाकिस्तान) मिलकर रहें.' ट्रंप ने कहा, 'वह (आतंकी हमला) बहुत खौफनाक स्थिति थी. हम रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और इस पर बयान जारी करेंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi